हौसला' शिक्षक कवि सम्मेलन/मुशायरा-2022 का आयोजन'
        बेसिक शिक्षा विभाग बागपत की ओर से हिन्दी दिवस के अवसर पर चार दिवसीय ऑनलाइन शिक्षक कवि सम्मेलन/मुशायरे का आयोजन किया जा रहा है। इसमें अलग-अलग दिवस में अलग-अलग विषयों के लिए शिक्षक कवियों द्वारा काव्य पाठ किया जायेगा।प्रथम दिन हिंदी दिवस के विषय 'हिंदी मेरी पहचान' ,दूसरे दिन बालिका सशक्तिकरण विषय पर 'मेरी बेटी मेरी शान', तीसरे दिन विश्व ओजोन दिवस पर पर्यावरण संरक्षण पर आधारित 'केवल एक पृथ्वी' तथा चौथे दिन समापन पर देश भक्ति पर आधारित 'आजादी का अमृत महोत्सव' विषय पर शिक्षक कवि अपना काव्य पाठ करेंगे। 
      कार्यक्रम के संयोजक संयुक्त रूप से श्रीमती अनुराधा शर्मा डायट प्राचार्य बागपत तथा सुश्री कीर्ति, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बागपत हैं।कल 14 सितंबर शाम को प्रथम दिन हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती अनुराधा शर्मा,डायट प्राचार्य बडौत बागपत द्वारा किया गया। कार्यक्रम के प्रेरणा स्रोत अब्दुल मुबीन,सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक शिक्षा निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ तथा मुख्य अतिथि कल्ताफ अहमद,संयुक्त सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज एवं दिनेश कुमार यादव सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक मेरठ मंडल रहे तथा राष्ट्रीय अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित बस्ती के शिक्षक डॉक्टर सर्वेष्ट मिश्र एवं राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित मैनपुरी के शिक्षक इशरत अली विशिष्ट अतिथि रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित लखनऊ के शिक्षक अदील मंसूरी तथा संचालन संयुक्त रुप से एसआरजी बागपत श्रीमती नीतू यादव, श्वेता वर्मा तथा राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मौ० यामीन ने किया एवं एआरपी बागपत जितेन्द्र कुमार द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गयी। कार्यक्रम की टेक्निकल टीम में डायट बागपत से प्रवक्ता मंजू सैनी,गीता रानी अशोक भाटी,रविशंकर,बस्ती से विमल आनंद,बुलंदशहर से राष्ट्रीय आईसीटी पुरस्कार प्राप्त शिक्षक फिरोज खान, हापुड़ से राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका भावना शर्मा, बागपत से एसआरजी अमित कुमार मौर्य,रविंद्र सिरोही,शिक्षिका ज्योति सागर कार्यक्रम की कोर/टेक्निकल टीम के सदस्यों के रूप में सहयोगी रहे।
           कल शाम प्रथम दिवस पर डॉ० बबीता, हलालपुर बागपत,ईश्वरचंद जायसवाल, मनकापुर गोंडा, दुष्यंत कुमार, अमरोहा,रीना कुमारी, सिसाना बागपत,फरहत माबूद ,प्रयागराज, मोनिका सक्सेना सिकंदराबाद बुलंदशहर,आशीष खरे मनीपुर मनुहार प्रतापगढ,ज्योति विश्वकर्मा बड़ोखर खुर्द बांदा हेमलता गुप्ता लोधा अलीगढ़,पूनम नैन, मुकंदपुर बागपत, अमित कुमार शर्मा, पीलीभीत, अशोक प्रियदर्शी रामपुर कल्याण चित्रकूट,मृदुला वर्मा कानपुर देहात, ज्योति विश्वकर्मा बांदा,पूनम गुप्ता कलिका धनीपुर अलीगढ़,रीना काकरान जानी मेरठ,मंजू शर्मा सादाबाद  हाथरस,पायल मलिक खतौली मुजफ्फर नगर, सीमा रानी निवाड़ा बागपत,शिखा वर्मा सीतापुर, चंचला पांडे आजमगढ ने अपने काव्य पाठ से हिंदी के विकास और प्रोत्साहन। के लिए सभी को जागरूक करने का प्रयास किया।
  उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बागपत सुश्री कीर्ति ने सभी का आभार व्यक्त किया तथा डायट प्रवक्ता श्रीमती अनुराधा शर्मा द्वारा सभी प्रतिभागियों के उत्साहवर्द्धन हेतु प्रमाण पत्र एवं कार्यक्रम की पत्रिका के प्रकाशन का सुझाव दिया।