कैराना (शामली)। वर्ष 2022 की 13 जनवरी को हरियाणा के थाना सफीदों में शराब ठेकेदार गौरव अग्रवाल की गोली मारकर हत्या करवा दी थी। हत्याकांड के मास्टरमाइंड लाॅरेंस बिश्नोई के शूटर दीपेंद्र राठी उर्फ टीना निवासी सहानपुर को हरियाणा पुलिस ने 4 दिन पहले दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया था। दीपेंद्र से पूछताछ के बाद हरियाणा पुलिस ने उसी के गांव के आदित्य को भी गिरफ्तार किया था। शनिवार को हरियाणा पुलिस आदित्य को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेकर हथियार सप्लायर की तलाश में कैराना पहुंची।
शनिवार को हरियाणा के जिला जींद के थाना सफीदों के एएसआई भूपेंद्र सिंह हथियार सप्लायर आदित्य को कड़ी सुरक्षा के साथ कैराना कोतवाली पहुंचे। एसआई ने बताया कि 13 जनवरी को सफीदों में शराब व्यापारी गौरव अग्रवाल की बाइक सवार दो शूटरो ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर हत्या कर दी थी। हत्या के आरोप में पुलिस ने डेविड और अमन राठी निवासी गांव सहानपुर को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त एक पिस्टल, एक तमंचा 12 बोर और एक तमंचा 32 बोरा बरामद किया था। हत्या का मास्टरमाइंड दीपेंद्र राठी उर्फ टीना फरार चल रहा था। दीपेंद्र राठी कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का शार्प शूटर हैं। वहीं पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाले हत्याकांड में भी लॉरेंस बिश्नोई का नाम सामने आया था। 4 दिन पहले लॉरेंस बिश्नोई के शूटर दीपेंद्र को दिल्ली के महिपालपुर इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया। दीपेंद्र से पूछताछ में आदित्य का नाम सामने आया था। आदित्य भी लॉरेंस बिश्नोई के शार्प शूटरों के लिए हथियार सप्लाई करने का काम करता हैं। आदित्य को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस द्वारा कस्टडी रिमांड पर लिया गया। आदित्य से पूछताछ में सामने आया कि गौरव अग्रवाल की हत्या में प्रयोग होने वाले हथियार कैराना निवासी अहमद नामक हथियार सप्लायर से खरीदे थे। हरियाणा पुलिस ने शूटर आदित्य की निशानदेही पर कस्बे के कई मोहल्लों में दबिश देकर अहमद की तलाश में दबिश अभियान चलाया। आरोपी के नहीं मिलने पर हरियाणा पुलिस वापस लौट गई।
लॉरेंस बिश्नोई के शार्प शूटर को कैराना लेकर पहुंची हरियाणा पुलिस