👉 श्री राम जन्म पर अयोध्या में बधाइयां
कैराना (शामली)। विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी श्री रामलीला महोत्सव कस्बा कैराना में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। जिसमें रामलीला महोत्सव के पांचवे दिन का शुभारंभ डॉक्टर राम कुमार गुप्ता के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रथम दृश्य में दिखाया गया कि भगवान राम के जन्म पर अयोध्या में खुशियां मनाई जा रही है और महाराजा दशरथ और माताएं अपने पुत्रों को झूला झूला रही हैं इसी दौरान महाराजा दशरथ अपनी शाही दरबार रचाने का निर्णय लेते हैं जिसमें महाराजा दशरथ अपने मंत्री को आदेश देते हैं कि हमारी नगरी में जो कोई भी व्यक्ति जिसका कोई भी सवाल कोई आवश्यकता जिसकी जो इच्छा हो उसे दरबार में बुलाकर उसकी इच्छा पूरी की जाए और महाराजा दशरथ के दरबार में बहुत लोग अपनी अपनी इच्छाएं लेकर पहुंचते हैं। उसके बाद दिखाया गया कि उधर गुरु विश्वामित्र जी और अन्य संतगण अपनी तपस्या में विलीन रहते हैं। इसी दौरान वहां पर मारीच और सुबाहु जैसे राक्षस पहुंच जाते हैं और उनकी तपस्या को भंग करते हैं और उन्हें बेहद तंग व परेशान करते हैं जिससे परेशान होकर गुरु विश्वामित्र महाराजा दशरथ के दरबार में जाकर राम लक्ष्मण को मांंगकर लाने की विचार अपने मन में बनाते हैं। और अपना विचार महाराजा दशरथ के दरबार में पहुंचकर प्रकट करते हैं।
महाराजा दशरथ उन्हें यह कहते हैं कि राम-लक्ष्मण अभी बहुत छोटे हैं आपकी सुरक्षा का दायित्व हमारा है हम मैं ही आपके साथ चलूंगा और राम लक्ष्मण को भेजने से इंकार कर देते हैं। जिससे क्रोधित होकर गुरु विश्वामित्र जाना चाहते हैं तो वह राजा दशरथ को गुरु वशिष्ट जी याद दिलाते हैं कि राम-लक्ष्मण कोई साधारण बालक नहीं है और वह गुरु वशिष्ठ महाराजा दशरथ सोचने का एक मौका और देते हैं। जिस पर महाराजा दशरथ राम लक्ष्मण को विश्वामित्र जी के साथ भेज देते हैं।
महाराजा दशरथ का अभिनय राम अवतार मित्तल, राम का अभिनय रोहित, लक्ष्मण का अभिनय तुषार वर्मा, भारत का अभिनय आयुष गर्ग, शत्रुघ्न का अभिनय भालू मित्तल, विश्वामित्र का अभिनय आशु गर्ग, मारीच और सुबाहु आशीष नामदेव व प्रमोद गोयल, वशिष्ठ का अभिनय डॉक्टर सुशील कुमार, बधाई हो में सुंदर अभिनय पंडित वीरेंद्र वशिष्ठ, अनिल, राकेश स्प्रेटा, सागर, सनी, धीरू, अमन व काका आदि के द्वारा किया गयाl