आरोग्यम् हॉस्पिटल द्वारा लगाये गये निःशुल्क परामर्श शिविर में विधायक सदर ने भी ली चिकित्सकीय सलाह

👉 विश्व फार्मेसी दिवस के अवसर पर आरोग्यम् हॉस्पिटल ने लगाया विशेष शिविर 

शामली। लार्ड विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित आरोग्यम् हॉस्पिटल दिल्ली रोड शामली की ओर से श्री विश्वकर्मा सिद्ध पीठ, मंदिर शामली पर विश्व फार्मेसी दिवस के अवसर पर निःशुल्क परामर्श शिविर लगाया गया।  शिविर में शामली सदर विधायक प्रसन्न चौधरी ने भी चिकित्सकों से परामर्श लिया।
      शिविर में जनरल फिजिशियन डाँ. अभिनव चतुर्वेदी, डॉ. आर. पी. शर्मा एवं महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञा डॉ. हिमांशी चौधरी ने सैकङों मरीजों को निःशुल्क परामर्श दिया। आरोग्यम् हॉस्पिटल की ओर से ईसीजी एवं फीटल मॉनिटर सी टी जी की जांच विशेष छूट पर की गई। 
         लार्ड विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष अजय बाबू शर्मा ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा संचालित हॉस्पिटल द्वारा समय समय पर समाज हित में इस प्रकार के निःशुल्क परामर्श शिवितों का आयोजन किया जाता है जिससे समाज के असेवित वर्ग को उत्कृष्ट स्तर की चिकित्सा सुविधाओं का लाभ मिल सके। 
         आरोग्यम् हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रदीप विश्वकर्मा ने बताया कि मात्र तीन माह में ही आरोग्यम् हॉस्पिटल ने सर्व समाज का भरोसा जीतते हुए चिकित्सा सेवाओं में अपनी पहचान बनाई है।                   हॉस्पिटल प्रबंधन की ओर से विपिन जांगिड़ एवं कन्हैया लाल ने शिविर व्यवस्था में साहयोग करते हुए  बताया कि आरोग्यम् हॉस्पिटल पर अत्याधुनिक मशीनों द्वारा जांच की सुविधा उपलब्ध है जो कि अब तक बड़े शहरों में ही उपलब्ध थी। शिविर के आयोजन में अभिषेक चाँदवीर, नीरज, वसीम, बुशरा, सुक्रम, नीलम, शुभम, रोहन, मयंक आदि का विशेष सहयोग रहा।