नकली दवाईयो के स्टाॅक की सूचना पर कैराना में किया मेडिकल स्टोर सील
- बुधवार रात गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद व शामली ड्रग्स विभाग की टीम ने की कार्रवाई
- टीम ने सिंघावली अहीर थाने में खैर मेडिकल स्टोर संचालक नवाजिश सहित 4 के विरूद्ध दर्ज करायी रिपोर्ट
- टीम ने पकडी ब्रांडेड नकली दवाईयो की खेप

कैराना। नोएडा, गाजियाबाद व शामली ड्रग्स इंस्पेक्टरो ने नकली दवाईयो के भंडारण की सूचना पर स्थानीय मौहल्ला बिसातियान स्थित खैर मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। टीम के आने से पहले ही मेडिकल स्टोर संचालक स्टोर बंद करके फरार हो गया। जिसके बाद टीम ने एसडीएम की उपस्थिती में मेडिकल स्टोर पर सील लगा दी। साथ ही स्टोर संचालक नवाजिश सहित 4 आरोपियों के विरूद्ध जनपद बागपत के थाना सिंघावली अहीर में रिपोर्ट दर्ज करायी।
      बुधवार को खाद्य सुरक्षा एंव औषधी प्रशासन आयुक्त कार्यालय मेरठ के निर्देश पर गौतमबुध नगर व गाजियाबाद ड्रग्स विभाग की टीम ने सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र में बाइक सवार अकबर व आमिर को ब्रांडेड कम्पनी की 22 हजार की कीमत की नकली दवाईयों के साथ गिरफ्तार किया था। अकबर ने बताया कि नकली दवाइयां कांधला क्षेत्र के नाला व एलम से आशु उर्फ आस मौहम्मद से लाता हैं। जिसके बाद गौतमबुध नगर व गाजियाबाद ड्रग्स विभाग की टीम ने शामली ड्रग्स इंस्पेक्टर निधि पांडेय को भी टीम में शामिल कर लिया और अकबर की निशादेही पर कांधला में एक मेडिकल स्टोर के बाहर से आस मौहम्मद को भी हिरासत में ले लिया। 
       हिरासत में लिए गए आस मौहम्मद ने पूछताछ के दौरान टीम को बताया कि कैराना के मौहल्ला बिसातियान में खैर मेडिकल स्टोर पर नकली दवाईयो का भंडारण किया गया हैं। जिसके बाद टीम ने कैराना पुलिस को साथ लेकर बुधवार रात करीब साढे 9 बजे मौहल्ला बिसातियान स्थित खैर मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। टीम के आने से पहले ही स्टोर संचालक ताला बंद करके फरार हो गया। आरोपी ने टीम को फोन भी रिसीव नही किया। जिसके बाद उपजिला मजिस्ट्रेट कैराना शिव प्रकाश यादव के निर्देशन में टीम ने मेडिकल स्टोर पर सील लगा दी। 
        उधर, ड्रग्स इस्पेक्टर निधि पांडेय ने बताया कि खैर मेडिकल स्टोर पर नकली दवाईयों की सूचना पर छापा मारा गया था। स्टोर बंद मिलने पर जनहित में सील लगाई गई है। खैर मेडिकल स्टोर संचालक नवाजिश सहित 4 आरोपियों के विरूद्ध सिंघावली अहीर थाने पर संबंधित धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है।

Comments