कैराना। प्राथमिक चिकित्सा केंद्र की डा0 मीनाक्षी धीमान ने अपनी टीम के साथ विद्यालय मे उपस्थित 133 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। परीक्षण के दौरान बच्चों का वजन, दाँत और आँखों की जांच की गयी। बच्चों को स्वास्थ्य सम्बन्धी दिशा निर्देश भी दिए गये।
बुधवार को डा0 मीनाक्षी ने रसोई माता को भी सफाई और सफाई सम्बन्धी बहुत सी जानकारी दी और स्कूल मे बच्चों के लिए बन रहे मिड डे मिल को भी चेक किया। विद्यालय की व्यवस्था, शैक्षिक गुणवत्ता, भोजन की गुणवत्ता व अनुशासन और स्वच्छता आदि देख डा0 मीनाक्षी धीमान ने लिखा की प्रधानाध्यापक राकेश सैनी व उनकी टीम का कर्तव्य के प्रति समर्पण सराहनीय है। स्वास्थ्य परीक्षण के समय समस्त स्टाफ उपस्थित रहा और परीक्षण मे सहयोग किया।