नकली दवा खपाने में मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ दी तहरीर

- सील मेडिकल स्टोर से दीवार में सेंध लगाकर हटाई थी नकली दवाइयों की खेप

कैराना। चार दिन पूूर्व खैर मेडिकल स्टोर पर नकली एवं संदिग्ध औषधियों के भंडारण की संभावना के चलते औषधि निरीक्षकों की टीम एवं उपजिलाधिकारी द्वारा मेडिकल स्टोर पर सील लगाई गई थी। एक दिन पहले मेडिकल स्टोर की मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में सील खोली गई। इस दौरान दीवार में सेंध लगाकर नकली व संदिग्ध दवाइयों को हटाने की संभावना जताई गई। देर शाम कार्यवाही के बाद ड्रग्स इंस्पेक्टर ने मेडिकल संचालक के विरुद्ध पुलिस को तहरीर दी।
        गत 21 सितंबर की शाम कस्बे के मोहल्ला बिसातियान स्थित खैर मेडिकल स्टोर में नकली एवं संदिग्ध दवाइयों के भंडारण की सूचना पर औषधि निरीक्षक मेरठ पीयूष कुमार, औषधि निरीक्षक मुजफ्फरनगर पवन कुमार, औषधि निरीक्षक शामली निधि पांडेय एवं एसडीएम कैराना शिव प्रकाश यादव ने पहुंचकर छापेमारी की थी। टीम के पहुंचने से पहले ही मेडिकल स्टोर संचालक मौके से फरार हो गया था, जिसके बाद टीम ने मेडिकल स्टोर पर सील लगा दी थी। 
          वही,शनिवार को औषधि निरीक्षक एवं तहसीलदार कैराना प्रियंका जायसवाल की मौजूदगी में मेडिकल स्टोर की सील खोलकर जांच की गई। बताया गया कि मेडिकल स्टोर के संचालक शादाब उर्फ नवाजिश द्वारा खुद मौजूद न रहकर अपने भाई दानिश को भेजा गया। जांच में पाया गया कि मेडिकल में भारी मात्रा में औषधियों का भंडारण किया जा रहा हैं। दानिश द्वारा भंडारित औषधियों के न तो लाइसेंस ना ही किसी भी औषधि के क्रय-विक्रय एवं अन्य अभिलेख नहीं दिखाए गए। इसके अलावा मेडिकल स्टोर के अंदर पीछे बनी एक दीवार में तोड़फोड़ की गई, जिससे भंडारित संदिग्ध एवं नकली औषधियां को हटाए जाने की संभावना जताई गई। टीम द्वारा 15 संदिग्ध औषधियों के नमूने लेकर सील किए गए तथा स्टोर में भंडारित 67 औषधियों का इन्वेंटरी बनाया गया। 
     उधर, ड्रग्स इंस्पेक्टर निधि पांडेय ने बताया कि मेडिकल स्टोर में यथास्थिति के विवरण का उल्लेख तथा मेडिकल के प्रोपराइटर शादाब उर्फ नवाजिश जिसका नाम जनपद बागपत में नकली औषधि की धरपकड़ में की गई एफआईआर में शामिल हैं, खैर मेडिकल स्टोर को औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम के तहत अग्रिम आदेशों तक सील किया गया है। प्रकरण में अगली कार्यवाही हेतु संदिग्ध नमूनों की जांच रिपोर्ट एवं शादाब उर्फ नवाजिश के मेडिकल स्टोर में भंडारित औषधियों के वैध औषधि लाइसेंस, क्रय विक्रय अभिलेखों को प्रस्तुत करने एवं उनका सत्यापन करने के पश्चात की जाएगी। देर शाम कार्यवाही के बाद ड्रग्स इंस्पेक्टर निधि पांडेय की ओर से मेडिकल स्टोर संचालक शादाब उर्फ नवाजिश के विरुद्ध कैराना कोतवाली में तहरीर दी गई। 
      वही, मामले में कोतवाली प्रभारी पंकज त्यागी ने कहा कि तहरीर को बागपत भेजा जाएगा। पूर्व में लिखे गए मुकदमे में शामिल किया जाएगा।