कैराना(शामली)। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लखनऊ से भेजी गयी सोशल टीम ने प्राथमिक विद्यालय बदलूगढ़ कैराना मे चेहल्लुम की छुट्टी मे बच्चों को मिलने वाले मिड डे मिल की गहनता से ऑडिट किया। विद्यालय ऑडिट के लिए कल 16 तारीख निश्चित थी। परन्तु कल व्यस्तता के चलते ऑडिट टीम नही आ सकी थी इसलिएआज छुट्टी के दिन ऑडिट किया गया ।
शनिवार को ऑडिट मे 2020 से अब तक बच्चों को कोरोना काल मे मिलने वाला खाधान्न , परिवर्तन लागत , फल आदि की गुणवत्ता और रसोई माताओ को मिलने वाली सुविधओं, बच्चों की साफ़ सफाई के इंतजाम की जाच परख की गयी। उपरोक्त सब मिलने वाली सुविधाओ की निगरानी करने वाली माँ समिति और विद्यालय प्रबन्ध समिति की पंजिकाओं का अवलोकन किया गया। कुछ अभिभावको से विद्यालय में मिलने वाली सुविधाओ की गुणवत्ता आदि के विषय मे बात की गयी ।
विद्यालय का भौतिक वातावरण और मिलने वाली सुविधाओ तथा विद्यालय अभिलेखों को देख ऑडिटर पवन कुमार और उनके टीम गद-गद नजर आये और कहा की हर विद्यालय मे ऐसा हो जाए तो बेसिक स्कूलो की तस्वीर बदल सकती है । इसके लिए प्रधानाध्यापक राकेश सैनी एवं उनकी टीम बधाई की पात्र है।