मजदूर के बेटे ने नीट परीक्षा की उत्तीर्ण
- बिना कोचिंग घर पर रहकर की थी परीक्षा की तैयारी
- आल इंडिया में मिली 15961वीं रैंक, क्षेत्र में खुशी का माहौल
कैराना। एक मजदूर के बेटे ने नीट परीक्षा में आल इंडिया में 15961वीं रैंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। छात्र का सपना एमबीबीएस की पढ़ाई कर डॉक्टर बनने का है।
   कहते हैं कि किसी भी कार्य में कड़ी मेहनत व्यक्ति को बुलंदियों तक पहुंचाने में उसका रास्ता आसान तय कर देती है। कैराना तहसील क्षेत्र के ग्रामीण आंचल के गांव अलीपुर के छात्र तसमीम मलिक ने अपनी कड़ी मेहनत के बलबूते कामयाबी की ऊंची बुलंदी को छू लिया है। नगर के पब्लिक इंटर कॉलेज में हाईस्कूल व इंटर की पढ़ाई करने वाले छात्र तसमीम मलिक ने बताया कि उसके द्वारा बिना कोचिंग के घर पर रहकर खुद पढ़ाई की गई है। 17 जुलाई को नीट परीक्षा के लिए उसका सेंटर मुजफ्फरनगर में लगा था। जहां पर उसने नीट की परीक्षा दी थी। बुधवार की रात नीट परीक्षा का रिजल्ट आया, जिसमें उसने 99.08 प्रतिशत अंक हासिल कर आल इंडिया में 15961वीं रैंक हासिल की है। साथ ही ओबीसी कैटेगरी में 6584वीं रैंक मिली है। बताया गया कि उसके पिता गांव में लड्डू की फेरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं। पढ़ाई के दौरान उसके सामने आर्थिक तंगी के साथ ही अनेकों समस्याएं आई, लेकिन उसने अपनी कामयाबी के लिए कड़ी मेहनत को नहीं छोड़ा। छात्र तसमीम मलिक ने बताया कि उसका सपना एमबीबीएस की पढ़ाई कर डॉक्टर बनने का है। उसकी कामयाबी पर जहां क्षेत्र में खुशी का माहौल बना हुआ है, वहीं लोग उसे बधाई भी दे रहे हैं।