विद्युत विभाग ने 38 बकाएदारों के काटे कनेक्शन
कैराना। विद्युत विभाग की टीम ने अभियान चलाकर 38 बकाएदारों के कनेक्शन काट साढ़े छह लाख की बकाया वसूल किया।
   सोमवार को एसडीओ कैराना ओमप्रकाश बेदी के नेतृत्व में विद्युत विभाग की टीम ने नगर के मोहल्ला आलकलां में बकाएदारों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने दस हजार रुपये से अधिक के 38 बकाएदारों के बकाया जमा न करने पर कनेक्शन काट दिए। 
     उधर, एसडीओ ओमप्रकाश बेदी ने बताया कि अभियान के दौरान साढ़े छह लाख रुपये की वसूली भी की गई। उन्होंने कहा कि बकाया जमा करने पर कनेक्शन विच्छेदन की कार्यवाही जारी रहेगी।
Comments