रविवार को पुलिस अधीक्षक शामली अभिषेक के आदेशानुसार चलाये जा रहे चौकिंग वाहन, व्यक्ति व चोर की गिरफ्तारी के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली ओपी सिंह के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना के कुशल नेतृत्व में कोतवाली कैराना पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर एक मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से चोरी के 4 मोबाइल बरामद हुए हैं । पुलिस पूछताछ में मोबाइल चोर ने अपना नाम व पता सोनू उर्फ ईनाम पुत्र नसीर निवासी मौहल्ला नई बस्ती खैलकला कैराना बताया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में नामजद अभियोग पंजीकृत करने के साथ ही उसे चालानी कार्यवाही करते हुए जेल रवाना कर दिया है।
उधर, कोतवाली कैराना प्रभारी निरीक्षक पीकेे त्यागी ने बताया कि 15 अक्टूबर को दुकानदार मुकीम पुत्र कासिम निवासी मौहल्ला नई बस्ती खैलकलांं कैराना द्वारा कोतवाली पर 4 मोबाइल फोन सोनू उर्फ इनाम द्वारा चोरी कर लिये जाने के संबंध मे तहरीर दाखिल की गयी थी। दाखिल तहरीर के आधार पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में नामजद पंजीकृत करने के साथ ही आरोपी को चोरी हुए 4 मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया।