👉 राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर सपा का प्रतिनिधि मंडल 03 अक्टूबर को चित्रकूट में नाहिद हसन से मुलाकात कर हाईकमान को सौंपेगा रिपोर्ट
कैराना । चित्रकूट जिला कारागार में बंद कैराना के सपा विधायक नाहिद हसन से 03 अक्टूबर को राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल चित्रकूट पहुंचकर जेल में निरूद्ध विधायक से मुलाकात कर प्रतिनिधि मंडल पार्टी हाईकमान को रिपोर्ट सौंपेगा।
सपा प्रदेशाध्यक्ष नरेश उत्तम ने पत्र जारी करते हुए बताया कि कैराना विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के विधायक नाहिद हसन जिला कारागार में बंद है। उनसे जेल में हो रहे व्यवहार की जानकारी करने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर छह सदस्यीय एक प्रतिनिधि मंडल को 03 अक्टूबर दिन सोमवार को उनसे मिलने के लिए भेजा जा रहा है।
प्रतिनिधि मंडल में बांदा के बबेरु से विधायक विशंभर सिंह यादव, जालौन के कालपी से विधायक विनोद चतुर्वेदी, चित्रकूट से विधायक अनिल कुमार प्रधान, पूर्व विधायक वीर सिंह पटेल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिव शंकर सिंह व निवर्तमान जिलाध्यक्ष चित्रकूट अनुज सिंह यादव शामिल हैं। प्रतिनिधि मंडल तीन अक्टूबर को चित्रकूट जेल में बंद विधायक नाहिद हसन से मिलकर उसकी रिपोर्ट तैयार करेगा और पार्टी अध्यक्ष को देगा। वहीं, निवर्तमान सपा जिलाध्यक्ष अनुज सिंह यादव ने बताया कि योगी सरकार में सपाईयों पर फर्जी मुकदमे लादकर उनका शोषण और उत्पीड़न किया जा रहा है। भाजपा सरकार की दमनकारी नीतियों से प्रदेश की जनता में उबाल है। पार्टी मुखिया के निर्देश पर प्रतिनिधि मंडल सपा के कैराना विधायक नाहिद हसन से मिलकर उनका हाल जानेगें।
बता दे कि कैराना विधानसभा क्षेत्र सीट से नाहिद हसन सपा विधायक हैं। इस वर्ष 2022 माह जनवरी में उन्हें गैंगस्टर के मामले में कैराना स्थित सक्षम न्यायालय ने न्यायिक अभिरक्षा में मुजफ्फरनगर जिला कारागार भेजा गया था। नाहिद हसन ने जिला कारागार से ही सपा के टिकट पर कैराना विधानसभा क्षेत्र सीट से चुनाव लड़ा था और भारी मतों से जीत हासिल की थी। तब से वह जिला कारागार में बंद थे। शासन के आदेश पर बीते मंगलवार को सपा विधायक नाहिद हसन को जिला कारागर से चित्रकूट जेल शिफ्ट किया गया है।