धारदार हथियार से सिर पर वार कर भट्टा चौकीदार की हत्या
👉 मौके से शराब की बोतल व डिस्पोजल ग्लास बरामद

👉 एसपी शामली ने घटना स्थल का निरीक्षण कर खुलासे के लिए तीन टीमों को लगाया

कैराना। रात्रि में ईट भट्टे पर चौकीदार की धारदार हथियारों से सिर पर वार कर हत्या कर दी गई। ईट भट्टे के बरामदे में सुबह के समय खून से लथपथ शव मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बाद में एसपी मौके पर पहुंचे और जांच कर खुलासे के निर्देश दिए।
      देहात कैराना के आर्यपुरी निवासी 55 वर्षीय फैय्याज आर्यपुरी बाईपास के पास स्थित प्रेम सिंह रोड के ईट भट्टे पर चौकीदारी का काम करता था। बृहस्पतिवार को करीब 10 बजे फैय्याज ईट भट्टे पर चौकीदारी करने के लिए गया था। शुक्रवार सुबह भट्टे पर ग्रामीण पहुंचे तो भट्टे के बरामदे में खून से लथपथ फैय्याज का शव पड़ा देखा। फैय्याज के सिर पर धारदार हथियार से वार कर रखें थे। मौके पर जमीन खून से लाल थी। हत्या की सूचना नगर व देहात में आग की तरह फैल गई। मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी/ एसएसआई राधेश्याम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। और जांच पड़ताल की। इसी बीच चौकीदार की हत्या की सूचना पाकर नगर पालिका परिषद कैराना के अध्यक्ष हाजी अनवर हसन भी मौके पर पहुंच गए। पालिका अध्यक्ष ने परिजनों के साथ मिलकर पुलिस से चौकीदार के हत्यारों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की। 
   वही, मृतक के परिजन और अन्य लोग पुलिस के प्रति नाराजगी जाहिर की। जिस पर पुलिस ने सख्त कार्यवाही का आश्वाशन दिया। जिसके बाद पुलिस द्वारा शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 
      उधर, घटना स्थल का निरीक्षण कर जांच को पहुंचे एसपी शामली अभिषेक ने बताया कि ईट भट्टे पर चौकीदारी करने वाले व्यक्ति का शव भट्टे पर पड़ा मिला । मौके का उच्चाधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया हैं। घटना के खुलासे के लिए तीन टीमों को लगाया गया हैं। हर बिंदु पर बारीकी से जांच की जा रही हैं। जल्द ही घटना का राजफाश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में हत्यारों को बक्शा नही जायेगा। 
.......

👉 बेटे ने दर्ज कराया मुकदमा

मृतक चौकीदार के बेटे इरशाद ने अज्ञात बदमाशों पर उसके पिता के सिर पर किसी नुकीली वस्तु से प्रहार कर हत्या करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने मृतक के बेटे की ओर से अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही शुरु कर दी।
.....

👉 मौके से मिली शराब की खाली बोतल व डिस्पोजल ग्लास
शव के पास ही अंग्रेजी शराब रॉयल स्टेज के हाफ की एक खाली बोतल, दो डिस्पोजल ग्लास, चिप्स का खाली पैकेट और पानी खाली बोतल पड़ी थी।
.......

👉 7 साल पूर्व भतीजे की गोली मारकर की गई थी हत्या

बताया गया कि मृतक फैय्याज के भतीजे सलीम की भी उक्त भट्टे के पास ही गोली मारकर हत्या की गई थी। उस दौरान अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था, लेकिन आज तक भी पुलिस सलीम के हत्याकांड का खुलासा नहीं कर सकी। और अब सात वर्ष बीत जाने के बाद चाचा का भी ऐसे ही हत्या कर शव पड़ा मिला हर कोई पूर्व में हुई घटना को भी आज दोहराता रहा 
......
👉 भट्टे के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे पुलिस ने खंगाले

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर भट्टे के आसपास बारीकी से जांच पड़ताल की। इसके अलावा ईट भट्टे के सामने दूसरे भट्टे पर लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज भी पुलिस खंगालने में जुटी हुई हैं।
.......

👉 फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य

ईट भट्ठे पर चौकीदार का शव मिला तो हड़कंप मच गया। वही, एसपी के आदेश पर जांच को पहुंची फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए जिसके बाद टीम वापस लौट गई। इतना ही नहीं टीम ने वीडियो फोटोग्राफी भी की,टीम लगभग 25 मिनट तक मौके पर जांच करती रही।