श्री दुर्गा नवमी पर धूमधाम से निकाली सांझी शोभायात्रा
कैराना। श्री दुर्गा नवमी के अवसर पर कस्बे में धूमधाम के साथ सांझी शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान कस्बे में 9 दिनों तक पूजा अर्चना के लिए घर में स्थापित की गई सांझियों को शोभायात्रा के साथ चल रही ट्रैक्टर ट्राली में श्रद्धा के साथ रखा गया। बाद में कस्बे की सभी सांझियों और मंदिर में स्थापित दुर्गा माता की प्रतिमा को थाना भवन के गंदेवडा संगम में प्रवाहित किया गया।
   नवरात्र के प्रथम दिन प्राचीन बाला सुंदरी मंदिर में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई थी। इसके अलावा कस्बे के सभी श्रद्धालुओं ने अपने अपने घरों में भी सांझियां लगाई थी। श्री दुर्गा नवमी के अवसर पर प्राचीन बाला सुंदरी मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में बैंड बाजों के अलावा सुंदर-सुंदर झांकियां थी। शोभायात्रा के अंत में प्रथम नवरात्रि पर मंदिर में स्थापित की गई श्री दुर्गा माता की प्रतिमा को विराजमान कराया गया। शोभायात्रा के साथ साथ चार ट्रैक्टर ट्रॉली भी चल रही थी। इस दौरान श्रद्धालुओं ने अपने अपने घरों में लगाई गई सांझियों को पूजा पाठ और श्रद्धा के साथ विदा कराया और शोभायात्रा के साथ चल रही ट्रैक्टर ट्राली में रखा। शोभायात्रा प्राचीन बाला सुंदरी मंदिर से महावीर मार्ग, राजेंद्र कॉलोनी, टीचर कॉलोनी, बेगमपुरा, चौक बाजार, जोड़वा कुआं, सराफा बाजार, पटटो वाला, मोहल्ला गुंबद और शामली बस स्टैंड होते हुए थानाभवन के गंदेवडा संगम पर जाकर संपन्न हुई। जहां पर श्रद्धालुओं ने जय माता के नारों के साथ मां दुर्गा की प्रतिमा और सभी सांझियों को गंदेवडा के संगम में प्रवाहित किया। इस अवसर पर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस और पीएसी के जवान मौजूद रहे।