एमपी एमएलए कोर्ट में कड़ी सुरक्षा में हुई विधायक नाहिद हसन की पेशी

👉  9 माह से जेल में बंद हैं सपा विधायक, पेशी के दौरान हजारों समर्थक मौजूद रहे
कैराना। वर्ष 2018 के धोखाधड़ी के मुकदमे में आरोप-पत्र तामील कराने के लिए कोर्ट में समाजवादी पार्टी विधायक नाहिद हसन की कड़ी सुरक्षा के बीच एमपी एमएलए कोर्ट में पेशी कराई गई। चित्रकूट जेल से पेशी पर कैराना पहुंचे विधायक नाहिद हसन को देख समर्थकों ने नारेबाजी की। इस दौरान नाहिद ने कहा कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा हैं। जल्द ही उन्हें इंसाफ मिलेगा। पेशी के बाद विधायक को कड़ी सुरक्षा के बीच बंदी रक्षक गाड़ी में चित्रकूट जेल भेजा गया।
            वर्ष 2018 में कैराना कस्बे के मोहल्ला अफगानान निवासी मोहम्मद अली ने सपा विधायक नाहिद हसन, उनकी माता पूर्व सांसद तबस्सुम हसन, महमूद, अरशद, इरफान, नौशाद व कय्यूम सहित कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 420, 379, 427, 504, 506, 406, 457, 380, 352, 323 व 120बी के तहत कैराना कोतवाली में नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। गैंगेस्टर एक्ट व अमानत में खयानत के दो मुकदमों में सपा विधायक नाहिद हसन चित्रकूट जेल में बंद हैं। 
     उक्त मुकदमें में कैराना स्थित एमपी एमएलए कोर्ट में विधायक नाहिद हसन के खिलाफ आरोप-पत्र बनाए गए। कोर्ट की ओर से आरोप-पत्र तामील कराने के लिए विधायक को तलब किया गया था।                        बृहस्पतिवार सुबह चित्रकूट जेल से बंदी रक्षक गाड़ी विधायक नाहिद हसन को कड़ी सुरक्षा के बीच कैराना स्थित एमपी एमएलए कोर्ट में लेकर पहुंची। जहां पर स्थानीय पुलिस व पीएसी के जवानों ने विधायक की बंदी रक्षक गाड़ी को सुरक्षा घेरे में ले लिया। कचहरी में मौजूद सपा विधायक के हजारों समर्थकों की भीड़ मौजूद रहीं। पुलिस ने बंदी रक्षक गाड़ी से विधायक नाहिद हसन को उतारकर कोर्ट में पेश किया। विधायक नाहिद हसन कोर्ट के अंदर करीब आधा घंटे रुके। जिसके बाद अपने स्थानीय अधिवक्ताओं की मौजूदगी में आरोप-पत्रों की फाइलों पर हस्ताक्षर करने के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच विधायक को बंदी रक्षक गाड़ी से ही चित्रकूट जेल के लिए रवाना किया गया।