रावण वध की लीला का हुआ नाट्य मंचन
कैराना। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री राम लीला महोत्सव कस्बा कैराना में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। जिसमें रामलीला महोत्सव के 17 दिन की लीला का शुभारंभ वरिष्ठ समाजसेवी रामअवतार मित्तल और सुशील सिंगर के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
     नाट्य मंचन के पहले दृश्य में दिखाया गया कि रावण की जब पूरी सेना लगभग बस हो जाती है तो वह अपने सबसे परम मित्र अहिरावण को अपनी सहायता के लिए बुलाता है और अहिरावण राम लक्ष्मण को बांधकर पाताल लोक में ले जाता है तब हनुमान जी अहिरावण के बंधन से श्री रामचंद्र जी को मुक्त कराते हैं और अहिरावण का वध करते हैं। 
    वहीं, अगले दृश्य में दिखाया गया लंका का राजा रावण पूरी सेना के साथ युद्ध में जाता है और जब रामचंद्र जी उस पर तीरों से वार करते हैं परंतु रावण का वध नहीं होता है तब भी वीक्षण जी रामचंद्र जी को बताते हैं कि रावण की नाभि में अमृत है जब तक वह अमृत समाप्त नहीं होगा तब तक इसकी मृत्यु नहीं होगी तब रामचंद्र जी उसकी नाभि में तीर मार कर रावण का वध करते हैं।
       राम का अभिनय रोहित, लक्ष्मण का तुषार वर्मा, सीता का सागर मित्तल, हनुमान आशु गर्ग, रावण का सभासद शगुन मित्तल एडवोकेट, अहिरावण प्रमोद गोयल, राजा रावण के दरबार में सुंदर नृत्य सागर, सनी, धीरू, अमन, अरविंद व राकेश ने प्रस्तुत किया l          नाट्य मंचन इस दौरान मुख्य रूप से श्री रामलीला कमेटी कैराना के अध्यक्ष जयपाल सिंह कश्यप एडवोकेट, डॉ राम कुमार गुप्ता, रामअवतार मित्तल, आयुष गर्ग, पदम सेन नामदेव, वीरेंद्र वशिष्ठ, अमित सिंघल, आशीष नामदेव, राजेश नामदेव, विजय नारायण तायल, प्रभात, प्रमोद गोयल, राकेश सिंघल, सुशील सिंगल, नीटू, संजू वर्मा, अभिषेक गोयल, मोहन लाल आर्य, मनोज मित्तल व ऋषि पाल शिरवाल आदि मौजूद रहे।
Comments