स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत होगी स्वच्छता प्रतियोगिता
,
कैराना। स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत नगर पालिका परिषद कैराना के वार्ड  में स्वच्छता प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में मानकों को पूरा करने वाले तीन वार्ड को पुरस्कृत किया जाएगा। पालिकाध्यक्ष हाजी अनवर हसन ने नगरपालिका कैराना में अपने-अपने वार्ड को नंबर वन पर लाने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए।
      स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत 30 अक्टूबर से 3 नवंबर तक कस्बे के सभी वार्डों में स्वच्छता प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि शासन द्वारा वार्ड प्रतियोगिता में वार्ड चयन के लिए अनेक मानक रखे गए हैं। इनमें वार्ड में साफ-सफाई, सामुदायिक व सार्वजनिक शौचालय का रख-रखाव, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन और निस्तारण, प्रतिबंधित पॉलिथीन के उपयोग को रोकने के लिए वार्ड स्तर पर कार्य, वार्ड में बाजारों और सड़कों पर दो समय पर सफाई व्यवस्था, शौचालय की सफाई व्यवस्थाएं, वॉल पेंटिंग और वृक्षारोपण आदि के साथ वार्ड का सुंदरीकरण शामिल है। इन आधार पर नगर पालिका परिषद कैराना के 3 वार्ड को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान दिया जाएगा। यह प्रतियोगिता 30 अक्टूबर से 3 नवंबर तक चलेगी।