👉 आरोग्यम् हॉस्पिटल और रोट्रक्टर गर्ल्स ने आयोजित किया विशेष शिविर
👉 स्वस्थ नारी स्वस्थ परिवार आरोग्यम् अभियान का शुभारंभ बदलूगढ़ से
👉 दुर्गाष्टमी पर नारी शक्ति के लिए आरोग्यम् पहल
कैराना। बदलूगढ़ के प्राथमिक विद्यालय में आरोग्यम् हॉस्पिटल की ओर से रोट्रेक्ट क्लब ऑफ शामली की गर्ल्स के द्वारा नई पहल करते हुए ग्रामीण अंचल की महिलाओं के लिए स्वास्थ्य जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
सोमवार को संगोष्ठी का शुभारंभ लार्ड विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉक्टर अजय बाबू शर्मा तथा ट्रस्ट द्वारा संचालित आरोग्यम् हॉस्पिटल के प्रबंधक सदस्य विपिन जांगिड़ तथा बदलूगढ़ प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री राकेश सैनी ने संयुक्त रुप से किया।
संगोष्ठी में महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञा डॉ. हिमांशी चौधरी ने पहले महिलाओं के स्वस्घ्य की जांच के बाद उन्हें व्यक्तिगत स्वास्थ्य, गर्भावस्था में उचित आहार तथा संक्रमण से बचाव पर विस्तार से जागरूक किया।
दंत विशेषज्ञा डॉ मीनाक्षी धीमान ने महिलाओं व विद्यालय के छात्र छात्राओं को ओरल हेल्थ के टिप्स दिए।
डॉ धर्मेंद्र तोमर ने जेंट्स पेशेंट की जांच के साथ उन्हें फिजियोथेरेपी , लीच थेरेपी,एक्यूपंचर आदि द्वारा बिना दवा के स्वास्थ्य संरक्षण के प्रति जागरूक किया।
रोट्रेक्ट क्लब शामली की अध्यक्ष खुशी वर्मा ने सभी का स्वागत किया। सचिव अमीषा और कोषाध्यक्ष शिरीन ने विद्यालय के सभी बच्चों को निःशुल्क स्टेशनरी वितरित की।