कैराना। गोवर्धन पूजा के उपलक्ष्य में आयोजित विशाल अन्नकूट भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गोवर्धन पूजा के उपलक्ष्य में बुधवार को नगर के चौक बाजार स्थित कटेहरा (वैश्य) धर्मशाला में श्रीरामलीला कमेटी कैराना की ओर से विशाल अन्नकूट के भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर 56 प्रकार के व्यंजनों से तैयार प्रसाद ग्रहण किया।