नलकूपों पर मीटर लगाने के विरोध में भाकियू का धरना
👉 मीटर उखाड़कर बिजली घर पर जमा कराए

कैराना। विद्युत विभाग द्वारा किसानों के निजी नलकूपों पर मीटर लगाने के विरोध में भाकियू कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए। करीब तीन दर्जन मीटर उखाड़ कर बिजली घर पर जमा कराए गए।
   रविवार को तहसील क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर राई स्थित बिजली घर पर किसानों के नीजि नलकूपों पर मीटर लगाने के विरोध में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए। धरने पर बैठे भारतीय किसान यूनियन के ब्लाॅक अध्यक्ष गय्यूर हसन ने बताया कि गांव मोहम्मदपुर राई के कुछ किसानों ने उन्हें सूचना दी कि विद्युत विभाग के अधिकारी उनकी अनुमति के बिना निजी नलकूपों पर मीटर लगा रहें हैं। जिसका किसानों ने विरोध किया। किसानों ने करीब तीन दर्जन विद्युत मीटर उतारकर बिजली घर पर जमा करा दिए। बाद में तहसील अध्यक्ष पुष्कर सैनी अपनी टीम के साथ मोहम्मदपुर राई स्थित बिजली घर पर पहुंचे।
      उन्होंने बताया कि किसान विद्युत विभाग की मनमानी के चलते काफी परेशान हैं तथा मीटर न लगाने का विरोध कर रहें हैं। किसान किसी भी हालत में अपने खेतों पर विद्युत मीटर नहीं लगने देगा। भारतीय किसान यूनियन इसका विरोध करती हैं और किसानों का शोषण नहीं होने देंगी। उन्होंने मांग की हैं कि सरकार को इस फैसले को तत्काल रद्द करना चाहिए। यह फैसला किसानों के हित में नहीं हैं। अपराध 3 बजे तक विद्युत विभाग का कोई भी उच्चाधिकारी किसानों के धरने पर नहीं पहुंचा। 
       वहीं, धरना स्थल पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी पीके त्यागी ने विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों से वार्ता कर किसानों की समस्याओं का समाधान कराने के बारे में चर्चा की। समाचार लिखे जाने तक किसान धरने पर डटे रहे। इस दौरान तालिब चौधरी, नवाब अली, अमजद हसन, मेहंदी, हाजी शाहदीन, खुर्शीद, इमरान, नसीर, आलम, वसीम, जावेद आदि किसान मौजूद रहे।