👉 शव झाड़ियों में फेंका
लखनऊ। मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के खुजेहटा गांव में सेना से रिटायर 62 वर्षीय नंदलाल तिवारी की हत्या कर शव सड़क किनारे खाई में फेंका गया। गला रेतकर अज्ञात बदमाशों ने बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट। खुजेहटा-नगराम मार्ग पर सड़क किनारे झाड़ियों में मिला नंदलाल तिवारी का शव। मृतक की जल सेना से रिटायर वेल्डर के रूप में शिनाख्त हुई है। पुलिस को शव के पास से मिली डायरी व आधार कार्ड, पेन कार्ड से हुई शिनाख्त। खून से सने दो चाकू भी मौके से मिले हैं।
लखनऊ। मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के खुजेहटा गांव में सेना से रिटायर 62 वर्षीय नंदलाल तिवारी की हत्या कर शव सड़क किनारे खाई में फेंका गया। गला रेतकर अज्ञात बदमाशों ने बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट। खुजेहटा-नगराम मार्ग पर सड़क किनारे झाड़ियों में मिला नंदलाल तिवारी का शव। मृतक की जल सेना से रिटायर वेल्डर के रूप में शिनाख्त हुई है। पुलिस को शव के पास से मिली डायरी व आधार कार्ड, पेन कार्ड से हुई शिनाख्त। खून से सने दो चाकू भी मौके से मिले हैं।