20 नवंबर से 02 दिसंबर तक चलेगा स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान
कैराना। नगर पालिका परिषद द्वारा नगर में 20 नवंबर सेेेे 02 दिसंबर तक स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान चलाया जाएगा।
         उक्त आशय की जानकारी देते हुए नगर पालिका परिषद कैराना के अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि सर्वेक्षण का कार्य 20 नवंबर से 02 दिसंबर के बीच किया जाएगाः स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है इसके तहत नगर पालिका परिषद द्वारा अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। नगर के होटलों, स्कूलों अस्पतालों, मोहल्लों कालोनियों, सरकारी कार्यालयों और बाजार संघों का नगर पालिका की टीम द्वारा सर्वेक्षण किया जाएगा। और प्रत्येक कैटेगरी में प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।                 
      उन्होंने बताया कि मोहल्ला और कालोनियों या रेजिडेंशियल सोसायटी एक ही श्रेणी में आएंगी। 20 नवंबर से शुरू होकर यह प्रतियोगिता 2 दिसंबर तक चलेगी। पालिका की टीम इसी अंतराल में आपके संस्थान, प्रतिष्ठान, स्कूल, अस्पताल व बाजार आदि का संरक्षण करेगी।
      अधिशासी अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उपरोक्त सभी छह श्रेणी में प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार दिए जाएंगे। उन्होंने व्यापारियों से अपने बाजारों को साफ सुथरा रखने तथा चिकित्सकों से अपने अस्पतालों, प्रधानाचार्य से अपने-अपने स्कूल-कॉलेज तथा होटल स्वामी से अपने होटलों को साफ-सुथरा रखने की अपील करते हुए कहा कि स्वच्छता केवल पुरस्कार के लिए ही नहीं निरंतरता के साथ रहने चाहिए। स्वच्छता से ही हमारा व्यापार भी बढ़ता है तथा हम बीमरियों को नियंत्रित करते हैं।