विधायक नाहिद की जमानत पर नहीं आया हाईकोर्ट का फैसला
- आगामी सुनवाई के लिए 21 नवंबर की तिथि नियत
कैराना। चित्रकूट जेल में बंद सपा विधायक नाहिद हसन की जमानत अर्जी पर हाईकोर्ट का बुधवार को कोई फैसला नहीं आया है। सुनवाई के लिए अगली तिथि 21 नवंबर नियत की गई है।
       जनवरी 2022 में कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वह फरवरी 2021 में दर्ज किए गए गैंगस्टर एक्ट के मामले में वांछित चल रहे थे। कोर्ट में पेशी के बाद विधायक को जिला कारागार मुजफ्फरनगर भेज दिया गया था। पिछले दिनों उन्हें चित्रकूट जेल शिफ्ट किया गया था।  
         बुधवार को विधायक नाहिद हसन की गैंगस्टर के मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई की तिथि थी, लेकिन हाईकोर्ट का कोई फैसला नहीं आ सका है। अब हाईकोर्ट में सुनवाई के लिए 21 नवंबर की तिथि नियत की गई है।
Comments