मंडावर में बेलगाम रेत माफिया पर कसेगी 'लगाम'
- मंडावर में यमुना नदी की धार मोडने के मामले में डीएम ने बैठाई जांच
- टास्क फोर्स के साथ एसडीएम को जांच के निर्देश, अनियमितता पर होगी कार्यवाही

कैराना। मंडावर में वैध पट्टे की आड़ में यमुना नदी की जलधारा मोड़ने और नियम विरुद्ध खनन के मामले पर जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। डीएम ने रेत माफियाओं की धींगामुश्ती पर अंकुश लगाने के लिए एसडीएम को टास्क फोर्स के साथ जांच कर शीघ्र रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद अनियमितताओं के आधार पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
        यमुना खादर क्षेत्र के गांव मंडावर में आवंटित वैध बालू खनन पट्टे की आड़ में खनन माफिया बेलगाम हो गए थे। जहां पर राष्ट्रीय ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) की गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते हुए बहती यमुना नदी की जलधारा को मोड़ दिया था। इसके साथ ही पॉर्कलेन मशीनों के जरिए पानी के अंदर से रेत निकालकर यमुना नदी के अस्तित्व से खेला जा रहा था। इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इसके अलावा खुरगान के किसान भी अपनी भूमि से अवैध खनन किए जाने के आरोप लगाते हुए डीएम सहित उच्च अधिकारियों को शिकायत कर चुके थे। इस ओर खनन विभाग और प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा था। खनन माफिया की करतूत मंगलवार को मीडिया ने उजागर की, जिसके बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
     उधर, मामले पर डीएम शामली जसजीत कौर ने संज्ञान लेते हुए एसडीएम को टास्क फोर्स के साथ जांच करने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने निर्देशित किया कि प्रत्येक बिंदु पर गहनता के साथ जांच कर रिपोर्ट यथाशीघ्र उपलब्ध कराएं। इसके बाद से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। 
     डीएम जसजीत कौर का कहना है कि मंडावर और मामौर में खनन को लेकर संज्ञान लिया गया है। एसडीएम को टास्क फोर्स के साथ जांच करने के निर्देश दिए हैं। जांच के बाद अनियमितताओं के आधार पर नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
Comments