एनएसएस और एचडीएफसी बैंक के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ रक्तदान शिविर
👉 शिविर में स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर किया रक्तदान 

👉 आरोग्यम हॉस्पिटल ने गिफ्ट किये प्रशंसा पत्र और फ़्री ओपीड़ी पैकेज 

कैराना। विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कैराना के स्पोर्ट्स हॉल में राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम इकाई एवं एचडीएफ़सी बैंक के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर में, प्राध्यापकों, स्वयंसेवकों और समाज की अन्य संस्थाओं के अध्यापकों ने बढ़चढ़कर रक्तदान किया। 
           मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रथम इकाई के एकदिवसीय शिविर एवं रक्तदान शिविर का शुभारंभ प्राचार्य प्रोफेसर योगेंद्र पाल सिंह, एचडीएफ़सी बैंक के शाखा प्रबंधक नीरज अग्रवाल, शशांक जैन ने फीता काटकर किया।
             प्राचार्य ने स्वयं भी रक्तदान किया तथा स्वयंसेवकों को रक्तदान करने की प्रेरणा देते हुए बताया कि महाविद्यालय के युवा छात्र छात्रा रक्तदान कर सेवा के उस आयाम को अवश्य छुएं जिसे महादान की संज्ञा दी जाती है। 
         रक्तदान शिविर संयोजक अजय बाबू शर्मा ने रक्तदान शिविर की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि रक्तदान करने से दोहरा लाभ होता है। स्वयं के रक्त को भी पुनर्निर्मित होकर शोधन करने के साथ साथ किसी जरूरतमंद के जीवन को बचाकर पुनीत कार्य भी होता है।
            राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ डॉली के नेतृत्व में एनएसएस की छात्राओं द्वारा रंगोली, छात्र स्वयंसेवकों द्वारा 
पोस्टर के साथ कैम्प्स में रक्तदान जागरूकता अभियान चलाकर सभी विभागों से रक्तदाताओं को आमंत्रित किया। 
पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल नगर इकाई कैराना अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता, सह महामंत्री प्रदीप गोयल ने भी युवा रक्तदाताओं के उत्साह की सराहना की। 
         रक्तदाताओं में वनस्पति विज्ञान विभाग के डाँ रामकुमार, इतिहास विभाग के डॉ संदीप कुमार, डॉ दीपक कुमार, वाणिज्य विभाग के डॉ हंसराज, पप्पू , बिजेंद्र, पुर्व एनएसएस स्वयंसेवक विजय संगल , पारीक हसन आदि रहे। 
       शिविर की विशेषता यह रही कि छात्राओं ने भी बढ़ चढ़ कर रक्तदान किया। सिध्दि राजपूत, अनु, रोट्रेक्ट क्लब ऑफ शामली की अध्यक्ष खुशी वर्मा, सचिव अमीषा, शिवानी आदि ने छात्राओं को प्रेरित किया। 
           कार्यक्रम आयोजन में में डॉ हरेंद्र सिंह, डॉ. मुकेश कुमार, एचडीएफ़सी बैंक की ओर से अमित कौशिक, मोहम्मद फरमान आदि का विशेष सहयोग रहा। ज्योति, कोमल, अनु और प्राची ने रक्तदान जागरूकता के लिए आकर्षक रंगोली बनाई।
         मुजफ्फरनगर जिला अस्पताल की ओर से डॉ परवेज आलम, शमशेर, आबिद, राहुल, वैभव, विवेक, मोहित, कंवरपाल, डॉ सौराज आदि की टीम ने  रक्तदान की समस्त व्यवस्था को संचालित कर रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट प्रदान किये। आरोग्यम हॉस्पिटल दिल्ली रोड, शामली की ओर से सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा-पत्र तथा एक माह की पूरे परिवार की निःशुल्क ओपीड़ी का पैकेज गिफ्ट किया गया। मसिचरण, सुभाष, पप्पन, जावेद, गौरव, रवि आदि का जलपान व्यवस्था में सराहनीय सहयोग रहा।