कैराना। विद्युत विभाग टीम ने एसडीओ के नेतृत्व में कस्बे में मॉर्निंग रेड अभियान चलाया। इस दौरान 31 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई।
लाइनलॉस के चलते शनिवार की प्रातः एसडीओ कैराना ओमप्रकाश बेदी के नेतृत्व में विद्युत विभाग की टीम ने नगर के मोहल्ला आलदरम्यान, इकबालपुरा व आर्यपुरी में मॉर्निंग रेड अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान विद्युत विभाग की टीम ने 31 घरों में बिजली चोरी पकड़ी। वहीं,सभी स्थानों पर विद्युत विभाग की टीम ने वीडियोग्राफी कर केबिल जब्त कर लिए तथा बिजली चोरों के खिलाफ विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई।