सीसीटीवी कैमरों से लैस हुआ हाईवे, हर गतिविधियों पर रहेगी नजर


कैराना। एनएचएआई ने निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए हैं। इनके माध्यम से हर गतिविधियों पर कड़ी नजर रहेगी।
       निकटवर्ती राज्य हरियाणा के पानीपत के सिवाह से कोटद्वार के नगीना तक पानीपत-खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग 709एडी का निर्माण कार्य चरण में चल रहा है। हाईवे पर हादसों से बचने और सुरक्षा को लेकर एनएचएआई की ओर से तमाम व्यवस्था की जा रही है। इसी कड़ी में एनएचएआई के अधिकारियों ने गांव पंजीठ चौराहे के निकट हाईवे पर सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए हैं। सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से हाईवे पर हर समय गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। यदि हाईवे पर कोई हादसा होने के बाद चालक वाहन लेकर फरार होने का प्रयास करेगा, तो वह सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बाद आसानी के साथ पकड़ा जाएगा।