गोगवान मे प्राइमरी स्कूल के गेट को लगवाने की मांग
कैराना। गांव गोगवान में प्राइमरी स्कूल का गेट टूटने से नशेड़ियों का जमवाड़ा लगा रहता है। जिससे छात्र-छात्राओं को शिक्षा ग्रहण करने में भी परेशानी हो रही है। एसडीएम ने तहरीर के आधार पर जांच कार्यवाही शुरू करा दी है।
      सोमवार को क्षेत्र के गांव गोगवान निवासी आमिर अली ने एसडीएम कैराना शिव प्रकाश यादव को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उनके गांव में प्राइमरी स्कूल स्थित है जिसका काफी समय से मेन गेट टूटा पड़ा है, इतना ही नहीं स्कूल का प्रांगण भी कच्चा है जहां पर आए दिन पानी भर जाता है। जिससे छात्र-छात्राओं को काफी समस्या उठानी पड़ रही है। शिकायती पत्र में आरोप लगाया गया है कि मेन गेट टूटने की वजह से स्कूल में नशेड़ियों का जमवाड़ा लगा रहता है जिससे स्कूल के आसपास का माहौल बद से बदतर होता जा रहा है।
      उधर, एसडीएम शिव प्रकाश यादव ने कहा कि तहरीर के आधार पर जांच रिपोर्ट मांगी गई है जल्द ही अग्रिम कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी।
Comments