स्वयंसेवक संघ ने निकाला बाल पथ संचलन


कैराना (शामली)। स्वयंसेवक संघ द्वारा बाल पथ संचलन निकाला गया। इस दौरान जगह-जगह लोगों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।
     रविवार को नगर के लाला नरसिंह दास सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में स्वयंसेवक संघ की ओर से राजकुमार सेन की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन किया गया।
         इस अवसर पर बालकों को राष्ट्रहित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। इसके पश्चात कॉलेज से बाल पथ संचलन शुरू किया गया, जो राजेंद्र कॉलोनी, सत्यम कॉलोनी, टीचर्स कॉलोनी, शामली बस स्टैंड, बाजार बेगमपुरा, चौक बाजार व गौशाला को होते हुए पुनः कॉलेज में जाकर संपन्न हुआ।
       स्वयंसेवक संघ के प्रचारक आलोक ने बताया कि पथ संचलन का उद्देश्य बालकों में देशप्रेम की भावना जागृत करना है। पथ संचलन के दौरान जगह-जगह लोगों ने पुष्पवर्षा कर जोरदार स्वागत किया। वहीं, पथ संचलन को लेकर नगर पालिका परिषद कैराना की ओर से साफ-सफाई की व्यवस्था कराई गई। सुरक्षा के दृष्टिगत कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पीके त्यागी पुलिस बल के साथ तैनात रहे। कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से अश्विनी, शिवम, अमन, कमल, रविंद्र, साहब सिंह आदि मौजूद रहे।