सादगी के साथ हुआ प्रधानमंत्री की माताश्री का अंतिम संस्कार
• IQBAL HASAN
👉 गांधीनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके भाइयों ने श्मशान घाट में उन्हें दी मुखाग्नि
लखनऊ/गांधीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का आज तड़के 100 साल की उम्र में निधन हो गया। हीराबेन मोदी के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके भाइयों ने गांधीनगर के एक श्मशान घाट में उन्हें मुखाग्नि दी।
हीराबेन मोदी को स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानियों के चलते बुधवार को सुबह अहमदाबाद के ‘यू एन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर’ में भर्ती कराया गया था। अस्पताल ने अपने बुलेटिन में बताया, ‘हीराबेन मोदी का यू एन मेहता हार्ट हॉस्पिटल में इलाज के दौरान 30 दिसंबर 2012 को तड़के करीब साढ़े तीन बजे निधन हो गया। हीराबेन गांधीनगर शहर के पास रायसन गांव में प्रधानमंत्री मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी के साथ रहती थीं, उन्हें हीरा बा भी कहा जाता है।
मां के अंतिम संस्कार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शमशान घाट से राजभवन रवाना हो गए, जहां वे अपने तय कार्यक्रम के अनुसार कोलकाता में होने वाले गंगा से जुड़े एक कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़ेंगे। हीरा बा के अंतिम संस्कार में केवल परिवार के लोग शामिल हुए।
यह एक ऑफिसियल न्यूज़ अपडेट वेबसाइट है। इसके साथ ही हमारा साप्ताहिक राष्ट्रीय जंग टाइम्स समाचार-पत्र भी प्रकाशित होता है। यदि आपके शहर या आपके क्षेत्र से संबंधित कोई भी समस्या या कोई खबर हो या आपके लेख हों तो साइट पर दिए गए नंबर पर हमसे सम्पर्क करें। आपकी खबर या आपके लेख को प्रमुखता के साथ अखबार और साइट में प्रकाशित किया जाएगा। धन्यवाद।
सम्पादक : मोहम्मद इक़बाल हसन