प्रतियोगिता में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का दिया संदेश


कैराना। डीके कॉन्वेंट स्कूल में चित्रकलां, पोस्टर व बुक-बैग चेकिंग प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर वृक्ष बचाओ, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ तथा जल संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
       मंगलवार को स्थानीय टीचर्स कॉलोनी में स्थित दानवीर कर्ण कॉन्वेंट स्कूल में कक्षा छह से आठ तक छात्र-छात्राओं के लिए चित्रकलां एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-बढ़कर भाग लिया और पोस्टर के माध्यम से वृक्ष बचाओ, जल संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ आदि विषयों पर प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता में कक्षा छह में सोफिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। भव्या आर्य, रीत ने द्वितीय व सानवी को तृतीय स्थान मिला। इसके अलावा कक्षा सात में अन्नया चौधरी प्रथम, इरम नाज, मोहम्मद सवील द्वितीय, मुबस्सिरा व आराध्या तृतीय, कक्षा आठ में आयुषी चौहान प्रथम, खुशी द्वितीय, प्रसिद्धि, राबिया व मुदस्सिर तृतीय स्थान पर रहे। वहीं, कक्षा एक से पांच तक कक्षा में बुक-बैग प्रतियोगिता हुई, जिसमें बुक बाइंडिंग, राइटिंग व कार्य पूर्ण मिलने पर छात्र-छात्राओं की सराहना की गई। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक एसके गोयल व चेयरमैन राजकुमार सैन ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रधानाचार्य कमलेश कुमार शर्मा, शांतनु राज, ओमपाल शर्मा, श्रीपाल सिंह, निदेशक गीता रानी व दीपिका गुप्ता का विशेष सहयोग रहा।