👉 शाइस्ता मिस फ्रेशर्स तो मोनिश बने मिस्टर फ्रेशर्स
कैराना। विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कैराना में एमएससी वनस्पति विज्ञान प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं के लिए फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया।
बृहस्पतिवार को कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफ़ेसर योगेंद्र पाल सिंह, विभागाध्यक्ष डॉ राकेश कुमार, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ राजेश कुमार अग्रवाल, डॉ भूमेश कुमार, डॉ रामकुमार, डॉक्टर हंसराज, डॉ अजय बाबू शर्मा, डॉ नीतू त्यागी आदि प्राध्यापकों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया। एमएससी द्वितीय वर्ष के आयोजक छात्र-छात्राओं ने बहुत सुंदर कार्यक्रम का आयोजन किया तथा अनेक तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की। विभिन्न प्रतियोगिताओं के आधार पर सर्वसम्मति से शाइस्ता मलिक को मिस फ्रेशर्स एवं मोनिश को मिस्टर फ्रेशर्स की उपाधि से सम्मानित किया गया। एम.एस-सी. प्रथम वर्ष की छात्रा लाएबा नूर ने म्यूजिकल चेयर राउंड जीता।