शादी के बंधन में एक—दूजे के हुए 127 युगल
कैराना। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के के तहत ब्लॉक व नगर पालिका की ओर से 127 युगलों का विवाह संपन्न कराया गया।
   मंगलवार को ब्लॉक परिसर व नगर पालिका के सराय के मैदान में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत कार्यक्रम आयोजित किए गए। ब्लॉक में 70 हिंदू जोड़ों व 28 मुस्लिम जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। एक ही फेरे में निकाह व फेरे लिए गए। नगर पालिका में 28 मुस्लिम व एक हिंदू जोड़े की शादी हुईं। 
     ब्लॉक में पूर्व जिपं अध्यक्ष मनीष चौहान, ब्लॉक प्रमुख हर्षल चौधरी तथा नगरपालिका में एसडीएम शिवप्रकाश यादव व अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह ने प्रमाण पत्र वितरित किए। इस दौरान पालिका के कर अधीक्षक शाकिर हुसैन व सफाई लिपिक रविंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।
Comments