कैराना। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के के तहत ब्लॉक व नगर पालिका की ओर से 127 युगलों का विवाह संपन्न कराया गया।
मंगलवार को ब्लॉक परिसर व नगर पालिका के सराय के मैदान में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत कार्यक्रम आयोजित किए गए। ब्लॉक में 70 हिंदू जोड़ों व 28 मुस्लिम जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। एक ही फेरे में निकाह व फेरे लिए गए। नगर पालिका में 28 मुस्लिम व एक हिंदू जोड़े की शादी हुईं।
मंगलवार को ब्लॉक परिसर व नगर पालिका के सराय के मैदान में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत कार्यक्रम आयोजित किए गए। ब्लॉक में 70 हिंदू जोड़ों व 28 मुस्लिम जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। एक ही फेरे में निकाह व फेरे लिए गए। नगर पालिका में 28 मुस्लिम व एक हिंदू जोड़े की शादी हुईं।