कैराना। एडीएम व एसडीएम सदर ने नगर में रैन बसेरा और अलाव व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने रैन बसेरे के अधिक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए।
डीएम शामली जसजीत कौर के निर्देश पर एडीएम शामली संतोष कुमार सिंह व एसडीएम शामली सदर विशु राजा शनिवार देर रात नगर में रैन बसेरे के औचक निरीक्षण पर पहुंचे। यहां उन्होंने मुसाफिरों के विश्राम के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसकी सूचना के चलते पालिका कर्मचारियों में हड़कंप मच गया और मौके पर कर्मचारी पहुंच गए। इस दौरान अधिकारियों ने पालिका को रैन बसेरे के अधिक प्रचार-प्रसार के लिए मुख्य चौराहों एवं सार्वजनिक स्थानों पर होर्डिंग्स-बैनर लगवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति कड़ाके की सर्दी में खुले आसमान के नीचे रात न गुजार पाए। लापरवाही मिलने पर कार्यवाही की चेतावनी दी गई। इसके अलावा अधिकारियों ने नगर में बस स्टैंड सहित विभिन्न स्थानों पर अलाव व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। उन्होंने नियमित रूप से अलाव जलवाए जाने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान एसडीएम कैराना शिवप्रकाश यादव व पालिका के सफाई लिपिक रविंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।