चहक मे बच्चों की तोतली, मीठी और प्यारी बाते सुन हंसी के ठहाकों से गूँज उठा विद्यालय प्रांगण
कैराना। प्राथमिक विद्यालय बदलूगढ़ मे विभागीय निर्देशानुसार अभिभावको के समक्ष बच्चों की प्रतिभा को दिखाने के लिए चहक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 
       बुधवार को बच्चों ने अपने अभिभावको के समक्ष पढ़कर, लिखकर, गाकर और खेलकर बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया। मां अभिभावको ने बच्चों के कार्यक्रम मे बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया और अपने बच्चों की प्रतिभा को देख गदगद नजर आयी। छोटे बच्चों की तोतली मीठी प्यारी बातें सुनकर विद्यालय प्रांगण हंसी के ठहाको से गूँज उठा। 
       इस अवसर पर प्रधानाध्यापक राकेश सैनी ने उपस्थित अभिभावको को बताया की हमारा स्कूल प्राइवेट स्कूल से कम नही अधिक है अगर आप लोग प्रतिदिन अपने बच्चों को स्कूल भेजें तो हमारे बच्चे किसी से कम नही हैं आपसे अनुरोध है की इन्हें निरन्तर स्कूल भेजें । इस अवसर पर समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।