सात घरों में पकड़ी बिजली चोरी, एफआईआर
कैराना। विद्युत विभाग की टीम ने छापेमारी कर सात घरों में बिजली चोरी पकड़ी है। मामले में एफआईआर दर्ज करा दी गई है।
         बृहस्पतिवार को विद्युत विभाग के एसडीओ कैराना ओम प्रकाश बेदी के नेतृत्व में क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर राई व इस्सोपुर खुरगान में बिजली चोरी की रोकथाम हेतु अभियान चलाया गया। 
      इस दौरान छापेमारी करते हुए सात घरों में बिजली चोरी पकड़ी की गई, जिनके केबिल काटकर जब्त कर लिए गए। इसके अलावा 65 बकाएदारों के कनेक्शन विच्छेदन किए गए और साढ़े 11 लाख रुपये भी बकाया वसूले गए। एसडीओ ने बताया कि बिजली चोरों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करा दी गई है।