गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी का मनाया पर्व

कांधला (शामली)। मन्दिर महादेव मारूफ शिवाला कांधला धर्मार्थ ट्रस्ट (रजिस्टर्ड) द्वारा 26 जनवरी को पुश्तैनी शिवालय अंदोसर मंदिर नई बस्ती कांधला में गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी का पावन पर्व मनाया गया।
     बृहस्पतिवार को आयोजित कार्यक्रम में स्वामी सत्यनारायण गिरी महाराज द्वारा माँ सरस्वती की आराधना की गई। और ट्रस्ट की अध्यक्ष शालिनी कौशिक एडवोकेट और महासचिव डॉ शिखा कौशिक को माँ सरस्वती के जन्मदिवस पर आशीर्वाद प्रदत्त किए गए।
    ट्रस्ट की महासचिव डॉ शिखा कौशिक द्वारा आज बाबू कौशल प्रसाद एडवोकेट स्मृति पुस्तकालय में सरल ज्योतिष प्रबोध और योग मंजरी पुस्तक पाठकों के अध्ययन हेतु सम्मिलित की गई।
      वहीं, नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा गणतंत्र दिवस पर भारत माता की जय के नारे और देश की रक्षा तन मन धन से किए जाने का संकल्प लिया गया। ट्रस्ट द्वारा सभी को मिठाइयाँ और गुब्बारे वितरित किए गए।
Comments