सीजेएम के विदाई समारोह का हुआ आयोजन

कैराना। सीजेएम का पदोन्नति के बाद कन्नौज स्थानांतरण हो गया। अधिवक्ताओं ने समारोह आायेजित कर उन्हें विदाई दी है।
        जनपद शामली की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अलका यादव को अपर जिला सत्र न्यायाधीश के पद पर पदोन्नति मिली है। इसके बाद उनका कन्नौज में स्थानांतरण कर दिया गया है। सोमवार को बार एसोसिएशन कैराना की ओर से बार भवन में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। 
        कार्यक्रम की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ठाकुर राजेन्द्र प्रसाद व संचालन महासचिव आलोक चौहान द्वारा किया गया। कार्यक्रम में न्यायाधीश अलका यादव को स्मृतिचिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश ग्रीश कुमार वैश्य, परिवार न्यायाधीश अनिल कुमार पांडेय, अपर जिला सत्र न्यायाधीश मुमताज अली, सुरेन्द्र कुमार, रेशमा चौधरी, सीमा वर्मा, सिविल जज सीनियर डिवीजन विजय कुमार वर्मा तथा अधिवक्तागण ब्रह्मपाल सिंह, जयपाल सिंह कश्यप, रवि वालिया, मजहर हसन, शगुन मित्तल, नीरज चौहान, अशोक कुमार, खड़क सिंह चौहान, शैलेन्द्र चौधरी, गौरव चौहान, गोविंद सिंह आरिफ सिद्दीकी अरशद अली चौहान, मोहम्मद नायाब सिद्दीकी, चौधरी आरिफ अली, आस मोहम्मद, आसिफ सिद्दीकी व इंतजार अहमद आदि मौजूद रहे। वहीं, विदाई समारोह के चलते समस्त अधिवक्ता न्यायिक कार्यो से विरत रहे।
Comments