लापता हरियाणवी युवक का शव कैराना से हुआ बरामद


- रुपए के लेनदेन को लेकर की गई हत्या

- बंद मकान में गड्ढा खोदकर दबा दिया था मृतक का शव

कैराना। यूपी-हरियाणा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में आरोपी की निशानदही पर चार दिन से लापता युवक का शव कैराना से एक बंद मकान से बरामद किया गया है। 

     

बता दें कि 31 दिसंबर से लापता हरियाणा राज्य के पानीपत के मोहल्ला इमाम साहब निवासी वसीम पुत्र इकराम की तलाश में पानीपत सेक्टर 29 थाना की टीम एसआई महिपाल के नेतृत्व में कैराना कोतवाली पहुंची थी,जहां उसने आमद दर्ज कराते हुए स्थानीय पुलिस के सहयोग से नगर के मोहल्ला खेलकलां में दबिश देकर वहां से शक के आधार दिलशाद पुत्र रफीक को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ शुरू कर दी। 

      पहले तो शातिर पुलिस टीम को गुमराह करता रहा, लेकिन कड़ई से पूछताछ करने पर उसने सारा राज उगल दिया। उसने बताया की चार दिनों से लापता वसीम पुत्र इकराम निवासी मोहल्ला इमाम साहब पानीपत की हत्या कर उसका शव नगर के मोहल्ला दरबार खुर्द रेतावाला में स्थित यूसुफ के मकान दबा रखा है। उसकी निशानदही पर पुलिस ने बंद मकान खुलवाकर जमीन में दफन किए गए शव को बरामद कर लिया है। हरियाणा पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए अपने संग ले गई है।

       उधर, एसआइ महिपाल ने बताया कि पैसों के लेन देन को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था,जिसके लिए हत्यारे ने उसे धोखे से कैराना बुलाया था,जहां उसकी हत्या कर शव को बंद मकान में गड्ढा खोदकर दफन कर दिया गया था।

.....


मोबाइल लोकेशन के सहारे पहुंची पुलिस 

परिजनों द्वारा पानीपत के सेक्टर 29 थाने में गुमशुदगी दर्ज कराने के बाद हरियाणा पुलिस हरकत में आ गई थी। पुलिस हर एंगल को बारीकी से जोड़कर लापता युवक को सकुशल बरामद करने की जुस्तजू में लगी हुई थी। मृतक के मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस कर हरियाणा पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाया। सनौली में लोकेशन मिलने के बाद अंतिम लोकेशन कैराना में मिली तो पानीपत पुलिस ने यहां डेरा डाल दिया था। एक दिन पहले ही कई मोहल्लों में ताबड़तोड़ छापेमारी की गई थी,लेकिन कोई सफलता हाथ नही लगी थी।आज शक के आधार पर उठाए गए युवक ने पुलिस की राहें आसान कर दी और सारा राज उगल दिया। जिसके बाद जमीन में दफन युवक का शव बरामद कर लिया गया।

.......


तांत्रिक ही निकला हत्यारा

मृतक वसीम जिस तांत्रिक को अपना साथी समझ बैठा था,उसी तांत्रिक ने उसकी जान लेली। उसे पता नही था कि पैसों के लेन देन को लेकर जो शातिर धोखे से उसे कैराना बुला रहा है,वही उसकी जान का दुश्मन बन जाएगा। हत्या के पीछे पैसों का लेन देन बताया गया है,लेकिन हरियाणा पुलिस इसकी तह तक पहुंचना चाहती है।

.......


हत्या के बाद व्हाट्सएप पर भेजे थे फोटो

वसीम की निर्मम हत्या कर उसके सगे भाई हसीन के  व्हाट्सएप पर फोटो भेजकर बताया गया था की उसके भाई ने हमरी लड़की के साथ गलत किया था,जिसके एवज में हमने उसकी हत्या कर दी है।जिस समय फोटो भेजे गए थे उस वक्त मोबाइल की लोकेशन सनौली में मिल रही थी। फोटो भेजने वाला कौन था। पुलिस अब उसकी भी तलाश में जुटी है। मामला पैसों के लेन देन का नहीं,बल्कि कोई और ही प्रतीत हो रहा  है।

Comments