अवैध तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार एक फरार

- पावटीकलां के जंगल में ट्यूबवेल पर किया जा रहा था संचालन, भारी मात्रा में बने व अधबने तमंचे बरामद
कैराना। पुलिस ने जंगल में संचालित अवैध तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए मौके से भारी मात्रा में बने एवं अधबने तमंचों, कारतूस व उपकरण समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक फरार हो गया। आरोपी तमंचे तैयार करने के बाद उन्हें दूसरे राज्यों में सप्लाई करते थे।
   रविवार को कैराना कोतवाली में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक शामली ओपी सिंह ने बताया कि शनिवार देर रात मुखबिर खास से मिली सूचना के आधार पर क्षेत्र के गांव पावटीकलां के जंगल में लियाकत के ट्यूबवेल पर छापेमारी की गई। मौके पर अवैध तमंचा फैक्ट्री संचालित पाई गई, जिस पर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि एक आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने एक दर्जन पूर्ण निर्मित तमंचे, तीन जिंदा कारतूस, चार खोखा कारतूस, चार अधबने तमंचे, हथौड़ा, प्लास, बरमा मशीन, आठ लोहे की नाल, दो स्टील नाल, ट्रिगर आदि सामान बरामद किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शौकीन पुत्र जहूर हसन व फुरकान पुत्र अलीमुद्दीन निवासीगण गांव पावटीकलां थाना कैराना, आरिफ पुत्र इंतजार निवासी शौदत थाना किला परीक्षितगढ़ मेरठ के रूप में हुई। फरार आरोपी का नाम जसवीर उर्फ लब्बू उर्फ लब्बो पुत्र राज सिंह निवासी गांव मिर्जापुर थाना किला परीक्षितगढ़ मेरठ बताया गया।
---
मेरठ से पार्ट्स लाकर बनाते थे मौत का सामान
एएसपी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि वें मेरठ जिले से अवैध तमंचा बनाने के लिए पार्ट्स चलाते थे। इसके बाद रात्रि में तमंचे तैयार किए जाते थे। करीब दो वर्षों से इस कार्य को किया जा रहा था। आरोपी बड़े ही शातिराना अंदाज में तमंचे तैयार किया करते थे, जिसकी आसपास खेतों पर कार्य करने वाले किसानों को भी भनक तक नहीं लगने दी गई।
---
कई राज्यों ने सप्लाई करते थे तमंचे
एएसपी ने बताया कि आरोपियों ने तमंचा सप्लाई के लिए यूपी के विभिन्न जिलों समेत हरियाणा, पंजाब और दिल्ली में अपने संपर्क बना रखे थे। तमंचे तैयार करने के बाद उन्हें सप्लाई किया जाता था। इसमें वें खासा मुनाफा कमा लेते थे। एएसपी ने बताया कि इस कार्य में किसान की क्या भूमिका है, इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल, आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में नामजद अभियोग पंजीकृत करने के साथ ही पुलिस ने अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।