राष्ट्रीय लोक अदालत का 11 फरवरी को होगा आयोजन
कैराना। जनपद न्यायालय शामली एट कैराना में 11 फरवरी कल राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।
       प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, शामली विजय कुमार वर्मा के अनुसार कल 11 फरवरी दिन शनिवार को कैराना स्थित जिला एवं सत्र न्यायाधीश शामली के प्रांगण में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पारिवारिक मामलों, दीवानी वाद, मोटर एक्सीडेंट के मामले को सुलह समझौता के आधार पर निस्तारित कराया जाएगा।
     जबकि फौजदारी के जुर्म इकबाल करने योग्य मुकदमे, साथ ही कम्पाउंड होने योग्य आपराधिक मुकदमे, लोन, बिजली के मुकदमे, मोटर व्हीकल के मुकदमे आदि का निस्तारण नियमानुसार किए जाएंगे।

Comments