कैराना। हैदराबाद व लखनऊ सहित अनेक स्थानों पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले दिव्यांग क्रिकेटर मोहम्मद सादिक का इंडियन टी-20 क्रिकेट टीम में चयन हो गया हैं। 20 फरवरी से रायपुर में आयोजित होने वाले टी-20 कप में दिव्यांग खिलाड़ी प्रतिभाग करने के लिए रवाना हो चुके हैं।
आगामी 20 फरवरी से 23 फरवरी तक छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शहीद वीर नारायण सिंह संस्था द्वारा दिव्यांग क्रिकेट कप 2023 के लिए इंडियन दिव्यांग टी-20 क्रिकेट कप का आयोजन कराया जा रहा हैं। जिसमें दिव्यांग मोहम्मद सादिक का चयन हुआ हैं। दिव्यांग क्रिकेटर मोहम्मद सादिक पिछले दिनों हैदराबाद, लखनऊ, भिवानी, पंचकूला, चित्रकूट व दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में भी अपनी तेज गेंदबाजी के बलबूते अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं। कई वर्षों की लगातार मेहनत व अच्छा प्रदर्शन करने के बाद अब दिव्यांग क्रिकेटर मोहम्मद सादिक का इंडियन दिव्यांग टी-20 क्रिकेट कप में चयन हो गया हैं। दिव्यांग क्रिकेटर मोहम्मद सादिक का कहना हैं कि लगातार मेहनत करने से सफलता मिल ही जाती हैं।