कैराना में 25 टीमें करेंगी टीबी रोगियों की खोज

कैराना। क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार से सक्रिय टीबी रोगी खोज अभियान शुय किया जाएगा। इसके लिए 25 टीमें बनाई गई हैं।
   मंगलवार को कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जिला क्षय रोग अधिकारी शामली डॉ. अनिल कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान बताया गया कि कैराना क्षेत्र में 22 फरवरी से पांच मार्च तक सक्रिय टीबी रोगी खोज अभियान चलाया जाना है। इसके ​तहत टीमों को डोर—टू—डोर टीबी संभावित मरीजों के बारे में जानकारी जुटानी है और लक्षण वाले मरीजों को चिह्नित करना है। यह अभियान नगर के अलावा गांव तितरवाड़ा, जहानपुरा, मन्नामाजरा, अलीपुर, कंडेला आदि में चलेगा, जिसके लिए आशाओं को प्रशिक्षण दिया गया।
        कैराना ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक अतुल गर्ग ने बताया ब्लॉक क्षेत्र में सक्रिय टीबी रोगी खोज अभियान के तहत 25 टीमें बनाई गई हैं। बैठक के दौरान जरीफ अहमद, अरविंद कुमार आदि मौजूद रहे।