AAP के आले मोहम्मद इकबाल बने डिप्टी मेयर

 
👉 AAP की ही शैली ओबेरॉय बनी दिल्ली की मेयर
दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) के आले मोहम्मद इकबाल बने डिप्टी मेयर, बीजेपी के कमल बागड़ी को 31 वोटों से हराया आम आदमी पार्टी ने एमसीडी चुनाव में मेयर की कुर्सी पर कब्जा करने के बाद अब डिप्टी मेयर पर भी जीत हासिल कर ली है. AAP डिप्टी मेयर पद के उम्मीदवार आले मोहम्मद इकबाल को 147 वोट मिले.वहीं बीजेपी के उम्मीदवार कमल बागड़ी को 116 वोट मिले. डिप्टी मेयर के चुनाव में कुल 265 वोट पड़े, जिनमें 2 वोट अवैध घोषित कर दिए गए.
      डिप्टी मेयर का भी चुनाव जीतने के बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा- दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी के डिप्टी मेयर चुने जाने पर आले इकबाल को बहुत बहुत बधाई. बीजेपी, केंद्र सरकार और LG साहब तक, सब संविधान के खिलाफ जाकर रोकने की कोशिश करते रहे लेकिन .. दिल्ली की जानता ने कर दिखाया- MCD में भी केजरीवाल...

👉 बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने नहीं किया वोट

डिप्टी मेयर चुनाव में बीजपी सासंद गौतम गंभीर ने वोट नहीं डाला. गंभीर मेयर पद के लिए वोट डालने के बाद ही सदन से निकल गए थे. हालांकि बीजेपी पार्षदों ने गौतम गंभीर के सदन में वापस पहुंचने के लिए थोड़ा वक्त मांगा, लेकिन मेयर ने पहले से ही बहुत देर हो जाने की वजह से इंतजार करने से इनकार कर दिया.

👉 AAP की शैली ओबेरॉय बनीं दिल्ली की मेयर

आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी शैली ओबेरॉय दिल्ली की नई मेयर बन गई हैं. उन्हें चुनाव में 150 वोट मिले, जबकि उनके विरोध में बीजेपी ने रेखा गुप्ता को उम्मीदवार बनाया था. उन्हें 116 वोट मिले. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने जीत के बाद ट्वीट कर कहा कि गुंडे हार गए, जनता जीत गई. दिल्ली नगर निगम में आज दिल्ली की जनता की जीत हुई और गुंडागर्दी की हार. डॉ. शैली ओबेरॉय को मेयर चुने जाने पर दिल्ली की जनता को बधाई.

👉 मेयर चुनाव के लिए चौथी बार बुलाए गए सदन में शांतिपूर्वक वोटिंग हुई. इस दौरान कोई विरोध नहीं हुआ और न ही किसी तरह की नारेबाजी हुई है. करीब साढ़े 11 बजे शुरू हुई वोटिंग 2 घंटे से ज़्यादा वक्त तक चली. मेयर चुनाव में दिल्ली के कुल 10 मनोनीत सांसदों, 14 मनोनीत विधायकों और 250 में से 241 निर्वाचित पार्षदों ने वोट किया. कांग्रेस के 9 निर्वाचित पार्षदों ने मेयर चुनाव का बॉयकोट किया है।