बता दें कि गोंडा से 1 लाख व बुलंदशहर से 25 हजार का इनामी था डकैत साहब सिंह। 2001 में गोंडा में डकैती के दौरान साहब सिंह ने 2 नवजात समेत 5 लोगों की थी हत्या।अलीगढ़ व बुलन्दशहर में भी डकैती की वारदातों को अंजाम दे चुका है साहब सिंह। नोएडा एसटीएफ यूनिट और बुलन्दशहर पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में ढेर हुआ साहब सिंह।
सवा लाख के इनामी बदमाश साहब सिंह को एसटीएफ व पुलिस ने मुठभेड़ में मारा गिराया