कैराना। घर से हरियाणा के लिए कपड़े की फेरी का कार्य करने गए पुत्र के लापता होने पर पिता ने कोतवाली में गुमशुदगी की तहरीर देकर उसकी बरामदगी की गुहार लगाई है।
बृहस्पतिवार को कोतवाली पर तहरीर देते हुए मीन्नू पुत्र नजर निवासी आर्यपुरी कैराना जिला शामली में बताया कि गत 20 फरवरी को उसका पुत्र राशिद उर्फ टूटी हरियाणा राज्य के जिला जींद में कपड़े की फेरी का कार्य करने हेतु घर से गया था लेकिन वह शाम तक भी जींद नहीं पहुंचा तो उसने अपने पुत्र राशिद उर्फ टीटू को अपने सभी रिश्तेदारों व अन्य संभावित जगहो पर काफी तलाश किया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। उसके पास कोई मोबाइल फोन भी नहीं है। तथा वह दिमाग से भी कमजोर बताया गया है।