डंफर में घुसी तेज रफ्तार कार, तीन की मौत

- ऊंचागांव के निकट देर रात हुआ हादसा, दो युवकों की हालत बनी है गंभीर
- पुलिस ने डंफर कब्जे में लेकर शवों को पीएम के लिए भेजा
कैराना। कांधला रोड पर ऊंचागांव के निकट बुधवार देर रात डंफर में पीछे से वेगनआर कार घुस गई। हादसे में कार सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो युवकों को गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने डंफर को कब्जे में लेकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
      बुधवार रात करीब 12 बजे कांधला के मोहल्ला रायजादगान निवासी पांच दोस्त वेगनआर गाडी द्वारा शामली रोड पर कंडेला फैक्ट्री के पास अपने दोस्त के नए होटल की ओपनिंग पर दावत खाकर वापस कांधला जा रहे थे। कांधला रोड पर ऊंचागांव के पास सड़क किनारे टायर फटने के कारण एक डंफर खडा था। इसी दौरान कैराना से कांधला की ओर जा रही वेगनआर गाडी डंफर में पीछे से घुस गई। गति इतनी अधिक थी कि वेगनआर का इंजन और चालक सीट आपस में चिपक गये। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद गाड़ी में फंसे युवकों को बाहर निकालकर सीएचसी में भेजा गया। सीएचसी में डाक्टरों ने आदिल (28), सादिक (24) व शोऐब (22) निवासीगण मौहल्ला रायजादगान कांधला को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल 20 वर्षीय समीर पुत्र जाकिर व 18 वर्षीय समीर पुत्र नसीम निवासी कांधला को हायर सेंटर रेफर कर दिया। सूचना पर मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन भी अस्पताल में पहुंचे। पुलिस ने डंफर को कब्जे में ले लिया। बाद में पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया।                  
    उधर, कोतवाली प्रभारी पीके त्यागी ने बताया कि मामले में अभी तक तहरीर नहीं मिली है। तहरीर आने पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।