मिशन दस्तक: कूड़ा कलेक्शन को घर—घर बांटे कूड़ेदान

कैराना (शामली)। नगर पालिका परिषद की टीम ने मिशन दस्तक अभियान के तहत कूड़ा कलेक्शन हेतु डोर—टू—डोर लोगों को कूड़ेदान वितरित किए। इस दौरान उन्हें स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।
   नगर पालिका परिषद कैराना प्रशासन की ओर से स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत दस्तक अभियान चलाया जा रहा है, जिसे लेकर शुक्रवार को नगर पालिका परिषद की टीम स्वच्छ भारत मिशन लिपिक रविंद्र कुमार के नेतृत्व में नगर के मोहल्ला आलदरम्यान वार्ड—1 में पहुंची। जहां कूड़ा कलेक्शन हेतु लोगों को जागरूक किया गया। इसके साथ ही, डोर—टू—डोर जाकर गीला एवं सूखा कूड़ा डालने के लिए कूड़ेदान भी वितरित किए गए। इस दौरान लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए नगर पालिका परिषद कैराना प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। इस दौरान प्रोजेक्ट मैनेजर चांद खां, विपुल पंवार, सफाई नायक दीपक कुमार आदि मौजूद रहे।