गैरहाजिर तीन अफसरों को कारण बताओ नोटिस
— संपूर्ण समाधान दिवस में सीडीओ ने सुनीं फरियाद, 26 में से चार का मौके पर निस्तारण

कैराना। सीडीओ की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान 26 शिकायती पत्रों में से मौके पर चार का निस्तारण कर दिया गया। इस दौरान गैरहाजिर तीन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए।
     माह के प्रथम शनिवार को तहसील सभागार में सीडीओ शंभूनाथ तिवारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान राशन कार्ड बनवाने, अवैध कब्जे हटवाने, जलभराव से निजात दिलाने सहित विभिन्न मामलों से संबंधित 26 शिकायती प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए, जिनमें से मौके पर चार शिकायती पत्रों का निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायती पत्रों को संबंधित विभागों को प्रेषित कर दिया गया।
        सीडीओ ने निर्देशित करते हुए कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त होने वाले शिकायती पत्रों का शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। एक सप्ताह के भीतर सभी शिकायती पत्रों का मौके पर जाकर निस्तारण हो जाना चाहिए। इसमें लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं, संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान चकबंदी अधिकारी शामली, बाल विकास परियोजना अधिकारी कैराना व सहायक अभियंता विद्युत कांधला अनुपस्थित रहे, जिस पर तीनों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया। नोटिस का संतोषजनक जवाब नहीं दिए जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान एसडीएम शिवप्रकाश यादव, सीओ अमरदीप मौर्य, नायब तहसीलदार गौरव कुमार आदि मौजूद रहे।