चंडीगढ़। तरनतारन की गोइदवाल साहिब जेल में कैदियों के बीच हुई आपस में जबरदस्त भिड़ंत में राई निवासी मनदीप सिंह तूफान एवं बादलादा निवासी मनमोहन सिंह मोहना मारा गया।
रविवार को उक्त आशय की जानकारी देते हुए तरनतारन के डीएसपी जसपाल सिंह ढिल्लो ने बताया कि मारपीट व हमले में घायल बठिंडा निवासी केशव को सिविल अस्पताल तरनतारन में भर्ती कराया गया है।